झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में युवक पर गिरा बिजली का तार, लोगों ने किया सड़क जाम - ऑटो साफ कर रहे एक युवक पर विधुत प्रवाहित तार जा गिरा

गिरिडीह के पचंबा में विधुत प्रवाहित तार एक युवक पर गिरा, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया. इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा किया. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, लोगों ने कहा कि घायल हुए युवक के परिवार को विभाग मुआवजा दे.

Electrical wire fell on Giridih youth
लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Jan 4, 2020, 7:01 PM IST

गिरिडीह: जिला के पचंबा में खुद का ऑटो साफ कर रहे एक युवक पर विधुत प्रवाहित तार जा गिरा. इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. बाद में किसी तरह लोगों ने बिजली कटवाई और युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल से युवक को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना शहर के पचंबा की है. इस घटना से नाराज लोगों ने पचंबा-गिरिडीह पथ को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पचंबा पुलिस पहुंची और लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया.

देखें पूरी खबर
बताया दें कि पचंबा निवासी मन्नू कुमार खुद का ऑटो चलाता है. शनिवार को वह ऑटो साफ कर रहा था, तभी 440 वोल्ट करंट प्रवाहित तार टूटकर मन्नू पर जा गिरा. इस घटना के बाद मन्नू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से घायल को धनबाद के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. युवक की स्थिति गंभीर होने की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो हंगामा शुरू हो गया.

ये भी देखें-झारखंड का शातिर अपराधी फरीदाबाद से गिरफ्तार, हरियाणा और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

लोगों ने सड़क जाम करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है. तार पहले से जर्जर है और इसे बदलने को कई दफा कहा गया परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं, घटना के बाद विभाग का एक भी कर्मी नहीं पहुंचा. लोगों ने कहा कि जो युवक घायल हुए है उसके परिवार को विभाग मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details