झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By-Election: बेबी देवी के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम हेमंत, कहा- लोमड़ी है एनडीए, फूट डालो राज करो इनकी फितरत

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार जोरों पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार सभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने डुमरी के नागाबाद में जनसभा की. यहां पार्टी प्रत्याशी बेबी देवी के लिए वोट मांगी. इस दौरान एनडीए पर हमला बोला.

Dumri by election campaign
Dumri by election campaign

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 8:14 PM IST

डुमरी में हेमंत सोरेन का संबोधन

गिरिडीह: इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने सभा की. डुमरी प्रखंड के नागाबाद में हुई इस जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के नेता लोमड़ी हैं. छिप छिप कर वार करना इनकी फितरत है. ये लोग छिप छिप कर ही गांव में घुसते हैं और लुभाने का काम करते हैं. इनके पास पैसा है, सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करना ये भलीभांति जानते हैं. ये लोग षड्यंत्र रचकर कभी विधायक तो कभी सांसद की सदस्यता को रद्द करवाने में जुट जाते हैं. 2019 से ही भाजपा के लोग राज्य सरकार को गिराने में लगे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. हमारी सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि 2024 में भी पूर्ण बहुमत में आएगी.

ये भी पढ़ें-Dumri By Election: डुमरी में सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरूपयोग, ईडी के डर से भाग रहे सीएम- लक्ष्मीकांत बाजपेयी

महिला को सीधा और बोका समझता है एनडीए:मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के लोग झारखंड की महिलाओं के सीधापन का फायदा उठाना जानती है. हमारी माता-बहनों का सीधापन देखकर इनलोगों ने उन्हें चूल्हा प्रमुख बना दिया. इन्हीं चूल्हा प्रमुख के माध्यम से चुनाव के समय लिफाफा पहुंचाने का काम ये लोग करेंगे लेकिन इस लिफाफा से चूल्हा नहीं बचेगा. चूल्हा बचेगा तेल, सिलेंडर, नमक से जिसे इसी एनडीए की सरकार ने महंगा कर दिया है.



अंग्रेजों के सिद्धांत पर भाजपा:कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंग्रेजों के फूट डालो राज करो के सिद्धांत पर काम करती है. जाति-धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का काम करती है. युवाओं को दंगाई बनाने का काम करती है. इनसे बचना है. कहा कि इनलोगों ने खुद का स्तर काफी नीचे गिरा लिया है तभी तो स्व गणेश महतो के हत्यारे को गाड़ी में बिठाकर वोट मांगने पहुंच रहे हैं. इनको जनता सबक सिखायें.

डुमरी में हेमंत सोरेन का एनडीए पर हमला



जगरनाथ ने बिछाया विकास का जाल:मुख्यमंत्री ने कहा कि जगरनाथ महतो जन जन के नेता थे. पूरे क्षेत्र में विकास का जाल बिछा दिया. आज उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने का समय आया है. उनकी धर्मपत्नी को न सिर्फ मंत्री बनाया गया बल्कि डुमरी से इण्डिया गठबंधन ने उम्मीदवार भी बनाया है. कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्ग के बुजुर्ग के लिए पेंशन की व्यवस्था की है. गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजा है. हमारी इस योजना का अनुकरण कई राज्य की सरकार कर रही है.



वोटकटवा है एआईएमआईएम-आलमगीर:मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस बार के चुनाव इंडिया गठबंधन की जीत होगी. हेमंत सोरेन ने पूरे सूबे का विकास किया. सभी का ख्याल रखा गया. भाजपा जो बोलती है वह करती नहीं है. कहा एआईएमआईएम पार्टी वोटकटवा है. सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आजसू वोट खरीदने आया है. इनसे बचना है.

ये थे मौजूद:इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, मंत्री सह डुमरी से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी, विधायक विनोद सिंह, सुदिव्य कुमार, इरफान अंसारी, सरफराज अहमद, जयमंगल सिंह, महुआ माजी, पूर्व विधायक लालचंद महतो, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, राजू महतो समेत कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : Aug 29, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details