गिरिडीहः रांची के हिंदपीढ़ी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गिरिडीह के गावां प्रखंड के पिहरा पंचायत अंतर्गत मानपुर उर्दू विद्यालय में शरण लिए आठ मौलाना को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है. सभी मौलाना को गावां स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
गिरिडीहः हिंदपीढ़ी के सम्मेलन में शामिल आठ मौलाना को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - गिरिडीह में मौलाना भेजे गए क्वारंटाइन
रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमित महिला मिलने के बाद यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की खोज प्रशासन कर रही है. इसी कड़ी में गिरिडीह प्रशासन ने गावां प्रखंड के उर्दू स्कूल में रह रहे आठ मौलाना को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखवाया है. ये आठों मौलाना हिंदपीढ़ी के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
बताया जा रहा है कि रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमित विदेशी महिला मिलने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू की थी. पता चला था कि यहां पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. जिसमें उक्त महिला के अलावा कई लोग शामिल हुए थे. इसके बाद से इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की खोजबीन शुरू की गयी. इस दौरान गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को जानकारी मिली की हिंदपीढ़ी के कार्यक्रम में शामिल हुए कुछ मौलाना गावां प्रखंड के मानपुर स्थित उर्दू विद्यालय में हैं. जिसके बाद डीसी-एसपी के साथ खोरी महुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह पहुंचे और सभी मौलाना को गावां स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया.
बताया गया कि पकड़े गए मौलाना में पांच इसी पिहरा पंचायत के हैं. जबकि एक मौलाना गिरिडीह शहर के भंडारीडीह तो दो मौलाना पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका के रहनेवाले हैं. मामले पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसा पता चला है कि सभी आठों लोग हिंदपीढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुवे थे. ऐसे में इन्हें सरकारी कोरंटाइन सेंटर में रखा गया है और इनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है.