बगोदर, गिरिडीह: बोकारो के बाद गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड में भी मुर्गों के मरने का मामला सामने आ रहा है. बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली पंचायत के एक पोल्ट्री फॉर्म में दो दिनों के अंदर सैकड़ों की संख्या में मुर्गों के मरने का मामला सामने आया है. पॉल्ट्री फॉर्म संचालक संदीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले दो दिनों के अंदर पोल्ट्री फार्म में सैकड़ों की संख्या में मुर्गों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Bird Flu Alert: बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, पदाधिकारी दे रहे हैं जरूरी सलाह
अज्ञात बीमारी से मौत की आशंका: धरगुल्ली पंचायत में मुर्गे की मौत मामले में पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक ने अज्ञात बीमारी से मुर्गा की मौत होने की बात कही है. इस संबंध में बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पशु चिकित्सा विभाग के बीएचओ को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही मामला साफ होगा कि मुर्गे की मौत कैसे हुई है. इधर कुछ ग्रामीणों के द्वारा मामले को संदिग्ध बताया जा रहा है. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मुर्गे की मौत कैसे हुई है या फिर मामला संदिग्ध है.
झारखंड के ई जिलों में बर्ड फ्लू अलर्ट: झारखंड के बोकारो जिले में बर्ड फ्लू होने पुष्टी हो चुकी है. इस जिले के कई पॉल्ट्री फॉर्म में मुर्गा के मरने की बात सामने आई थी. जिसके बाद जांच हुई और बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई. बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्ठी के बाद केंद्रीय टीम भी झारखंड दौरे पर पहुंची और राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया. धनबाद, गिरिडीह और लोहरदगा समेत सभी जिलों में पशुपालन विभाग सतर्कता बरत रहा है. विभाग की ओर से विशेष निर्देश दिए गए हैं. जिसमें जिलों से हर दिन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म संचालकों से साफ सफाई और मुर्गे की सेहत का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.