गिरिडीह: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने साफ कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के स्कूल बंद है. निजी स्कूलों में पढ़नेवाले ज्यादातर बच्चों के अभिभावक गरीब हैं. कई लोग छोटे-मोटे काम करते हैं या किसी निजी संस्थान में नौकरी करते हैं.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस तालाबंदी के समयकाल का फीस निजी विद्यालय नहीं लेंगे. इसे लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. मंत्री ने कहा कि यदि इस आदेश की अवहेलना होती है तो लॉकडाउन के बाद कार्रवाई भी होगी. मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरी के दौरा के दौरान उक्त बात कही. मंत्री जगरनाथ ने साफ कहा कि जनता की सेवा ही लक्ष्य है. उन्होंने इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.