झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पीरियड में निजी स्कूलों ने लिया फीस, तो होगी कार्यवाई: शिक्षा मंत्री - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के स्कूल बंद है. ऐसे में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि निजी स्कूल इस पीरियड की फीस लेते हैं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. इस दैरान उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

Education Minister said that Private schools charge fees in lockdown period, then action will be taken
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान

By

Published : Apr 17, 2020, 4:11 PM IST

गिरिडीह: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने साफ कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के स्कूल बंद है. निजी स्कूलों में पढ़नेवाले ज्यादातर बच्चों के अभिभावक गरीब हैं. कई लोग छोटे-मोटे काम करते हैं या किसी निजी संस्थान में नौकरी करते हैं.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस तालाबंदी के समयकाल का फीस निजी विद्यालय नहीं लेंगे. इसे लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. मंत्री ने कहा कि यदि इस आदेश की अवहेलना होती है तो लॉकडाउन के बाद कार्रवाई भी होगी. मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरी के दौरा के दौरान उक्त बात कही. मंत्री जगरनाथ ने साफ कहा कि जनता की सेवा ही लक्ष्य है. उन्होंने इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- रांची: RIMS में अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, कोरोना के रोकथाम पर चर्चा

बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने हिदायत दी थी कि झारखंड का कोई भी निजी स्कूल लॉकडाउन में अगर बच्चों से फीस वसूलता है, तो उसका एनओसी रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि फिलहाल कोरोना से लड़ना है और सरकार इस पर गंभीर है. कोरोना से निपटने के बाद निजी स्कूल मामले में निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details