गिरीडीह: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने डुमरी डाक बंगला में गुरुवार को दो महीने बाद जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को सुना.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लॉकडाउन होने के बाद करीब दो महीने तक जनता दरबार नहीं लगा था. जनता दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया. इस जनता दरबार में क्षेत्र के कुछ लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे. विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना. इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया और कुछ को समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है.