गिरिडीहः सूबे के शिक्षा सह मद्य निषेद मंत्री सह डुमरी के स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया.
गिरिडीहः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं - गिरिडीह में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जनता दरबार लगाया
गिरिडीह में गुरुवार को शिक्षा सह मद्य निषेद मंत्री सह डुमरी के स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनका समाधान किया.
इसे भी पढ़ें-रांची: चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में कांग्रेस रही विफल, जानिए क्या रही वजह
मौके पर समस्याओं का समाधान
शिक्षा मंत्री ने जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना. इस दौरान मंत्री ने कुछ समस्या का समाधान मौके पर किया और कुछ को समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में करमाटोंगरी से आए दो 12वीं कक्षा की छात्राएं विनीता कुमारी और कौशल्या कुमारी ने मंत्री के सामने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कह पढ़ाई में परेशानी होने की बात कही. इस पर मंत्री ने अगले गुरुवार को दोनों को किताब उपलब्ध कराने की बात कह विद्यालय से ट्यूशन फीस माफ कराने और छात्रवृत्ति दिलाने का अश्वासन दिया. इसके पूर्व मंत्री महतो ने घुटवाली में जिला परिषद की राशि से बने 14 सौ पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. इस मौके पर जीप अध्यक्ष राकेश महतो, जीप सदस्य भोला सिंह, मृत्युंजय जायसवाल, कैलाश चौधरी, राजकुमार महतो, छोटू सिंह, डेगलाल महतो, डेगनारायन महतो आदि उपस्थित थे.