गिरिडीहःबगोदर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की धूम है. प्रखंड के पांच स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर मां की आराधना की जा रही है. सप्तमी के मौके पर अधिकांश पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां के पट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही पूजा-पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.
इन स्थानों पर हो रही मां की आराधना
बगोदर मुख्यालय सहित प्रखंड के अटका बाजार, औंरा बाजार, बेको और बालक गांव में नवरात्र के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा की जा रही है. इन पांचों स्थानों पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं, साथ ही मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. बगोदर में डांडिया नृत्य आयोजन हो रहा है. जबकि पूजनोत्सव के दौरान भक्ति जागरण, अटका में दोगोला, बेको में भक्ति जागरण और बालक में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाना है.