गिरिडीह: भारी वाहन ने चमकाया तो मछली लदा मालवाहक पलट गया. वाहन पलटा तो मछलियां सड़क पर छटपटाने लगी. मछलियों की लूट हो गई. कई लोग मछलियों को लेकर भाग निकले. ड्राइवर चिल्लाता रहा इस बीच कुछ लोगों ने मदद की. मौके पर पुलिस पहुंची. बची हुई जिन्दा मछलियों को थाना लाया गया, लेकिन यहां भी ड्राइवर लूट गया. मछलियों को वर्दीधारी भी ले गए, तले और खा लिया. इतना ही नहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को छोड़ने पर मुद्रामोचन हो गया. यह पूरी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है और पुलिस के नाम से भय खानेवाले ड्राइवर बिरादरी के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिले के एसपी से कर दी है. ड्राइवर ने कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. ड्राइवर की बातों में सच्चाई है तो यह घटना जिला को शर्मसार करनेवाली है.
ये भी पढ़ें:Video में देखिए, सरायकेला में एनएच 33 पर मांगुर मछली
क्या है पूरा मामला: दरअसल, यह पूरा मामला उग्रवाद प्रभावित डुमरी थाना से जुड़ा हुआ है. घटना 27 जनवरी की है और अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोपों के घेरे में डुमरी थाना प्रभारी से लेकर कई कर्मी आ गए हैं. शिकायत एसपी तक पहुंची है तो जांच एसडीपीओ ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी की रात को बिहार के मोतिहारी का रहनेवाला जितेंद्र यादव नाम के वाहन चालक ने BR 06 GE-9308 नंबर की वाहन पर पश्चिम बंगाल से लगभग 10 क्विंटल 36 किलो मछली लोड किया और मोतिहारी के लिए चल दिया. 27 जनवरी की सुबह नेशनल हाइवे पर डुमरी थाना इलाके के कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा के पास वाहन पलट गई और काफी मछली सड़क पर आ गई. यहां पर लगभग 2 क्विंटल मछली को अज्ञात लोग ले भागे. बाद में पुलिस पहुंची और मछली के साथ दुर्घनाग्रस्त वाहन को थाना लाया गया. अब वाहन के चालक का कहना है कि थाना में लायी गई मछलियों को थाना के स्टाफ ले गए. कुछ मछलियों को बाहर से आये ब्लू रंग के स्विफ्ट कार पर लादकर भेज दिया गया. कुछ मछलियों को बोरा में भरकर थाना से बाहर कर भेजा गया.