बीजेपी नेता प्रदीप साहू से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा गिरिडीह: प्रदीप साहू, भाजपा के युवा नेता हैं और इनकी अच्छी पकड़ डुमरी विधानसभा क्षेत्र में हैं. पिछले कई वर्ष से प्रदीप साहू इस क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं. पिछली बार भाजपा की टिकट पर खड़े थे और जितना मत आजसू नेत्री यशोदा देवी ने लाया था लगभग उतना ही मत प्रदीप भी लाये थे.
ये भी पढ़ें:Dumri By-Election: मंत्री बनने के फेर में रहते हैं सुदेश-चंद्रप्रकाश, विकास से इनका वास्ता नहीं: सत्यानंद
इस बार भाजपा और आजसू यहां मिलकर चुनावी मैदान में हैं. आजसू ने यशोदा को खड़ा किया है तो भाजपा पूरी ताकत झोंक चुकी है. ऐसे में आजसू की जीत में प्रदीप की भूमिका अहम है. चुनाव में प्रदीप एक्टिव दिख रहे हैं और यशोदा के लिए प्रचार भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने प्रदीप से ही उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा. ईटीवी भारत ने पूछा कि इस चुनाव में एनडीए जीतती है तो प्रदीप साहू का भविष्य क्या होगा. पूछा कि विधानसभा चुनाव में वे कितना मन से एनडीए प्रत्याशी को मदद कर रहे हैं.
इन सवालों का जवाब प्रदीप ने दिया उन्होंने बताया कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही और आलाकमान के आदेश पर पूरी तरह एनडीए प्रत्याशी को जीताने में लगे हैं. कहा कि आलाकमान ने उनके लिए कुछ बेहतर ही सोचा होगा.
क्या था 2019 का रिजल्ट:यहां बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो की तरफ से जगरनाथ महतो, आजसू की यशोदा देवी तो बीजेपी के प्रदीप साहू खड़े थे. उक्त चुनाव में जगरनाथ महतो को 71128, यशोदा देवी को 36840 तो प्रदीप साहू को 36013 मत मिला था.