झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By-Election: AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी ने भरा पर्चा, तीन का हो चुका है नामांकन - अब्दुल मोबिन रिजवी ने भरा पर्चा

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चल रहा है. सातवें दिन दो लोगों ने पर्चा भरा है. इनमें एआइएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी भी शामिल हैं.

AIMIM candidate filed nomination
AIMIM candidate filed nomination

By

Published : Aug 16, 2023, 8:40 PM IST

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की इंट्री हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की तरफ से इसरी बाजार निवासी अब्दुल मोबिन रिजवी ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया है. अब्दुल मोबिन रिजवी ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया है. विधानसभा चुनाव 2019 में भी रिजवी ने एआईएमआईएम से चुनाव लड़ा था. उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ था. रिजवी को उस चुनाव में 24132 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें-ओवैसी की पार्टी को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए में शुरू हुई बयानबाजी, झामुमो ने AIMIM को बताया भाजपा की बी टीम

अब्दुल मोबिन रिजवी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बोकारो जिले के नावाडीह थाना अंतर्गत बिरनी निवासी कमल प्रसाद साहू ने पर्चा भरा है. कमल द्वारा तीन सेट में पर्चा दाखिल किया गया. बुधवार के दो नामांकन के साथ अभी तक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

दो प्रपत्र की बिक्री:बुधवार को ही दो नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री हुई है. नाम निर्देशन पत्र के खरीदारों में सिमराडीह निवासी बैजनाथ महतो व इसरी बाजार निवासी लैलुन निशा शामिल हैं. बैजनाथ आजसू पार्टी के नेता भी हैं तो जिला परिषद सदस्य भी हैं. निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी मो सहजाद परवेज ने बताया कि अभी तक डुमरी उपचुनाव को लेकर कुल 08 नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री की जा चुकी है.

यहां बता दें कि डुमरी उपचुनाव के लिये 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 10 से 17 अगस्त तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 21 अगस्त को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे. जबकि पांच सितंबर को मतदान होना है और 8 सितंबर को मतगणना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details