झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव जीतने के बाद मंत्री बेबी ने कहा- जनता का मिला है साथ, दिवंगत जगरनाथ महतो के सपनों को करेंगे पूरा

डुमरी उपचुनाव में इंडिया की ओर से झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी ने जीत का परचम लहराया है. इसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद किया. कहा- जनता ने सेवा का मौका दिया है, निराश नहीं करेंग.

Dumri By Election
जीत के बाद बेबी देवी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:03 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: डुमरी की नई विधायक बेबी देवी है. बेबी देवी ने बेहतरीन जीत हासिल की है. जीत के बाद वह काफी खुश हैं और जनता का धन्यवाद दे रहीं हैं. नव निर्वाचित विधायक से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की. पति के निधन के बाद पहली दफा चुनावी समर में कूदी बेबी देवी ने शानदार जीत हासिल की. दिवंगत मंत्री की पत्नी बेबी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए (आजसू) प्रत्याशी यशोदा देवी को करारी शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता, जमकर की आतिशबाजी

बेबी ने यशोदा को 17156 मतों से पराजित कर दिया. जीत के बाद बेबी देवी को प्रमाण पत्र भी मिल गया. इस दौरान इनके साथ जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के साथ पुत्र अखिलेश भी थे. जीत के उपरांत ईटीवी भारत ने बेबी देवी से बात की. बेबी देवी ने कहा कि उनके पति ने जनता की खूब सेवा की थी. क्षेत्र की समस्या के प्रति वे हमेशा सजग रहें और जनता के बीच रहें.

उनके पति के द्वारा किए गए कार्यों पर जनता ने उन्हें अपना कीमती वोट दिया. जनता के मिले साथ के कारण ही वह विजयी रही. मंत्री ने कहा कि उनके पति ने क्षेत्र के विकास के लिए जो सपना देखा था उस सपना को पूरा करना उनका लक्ष्य है. कहा कि वह क्षेत्र का समुचित विकास करेगी. बेबी देवी ने जनता का आभार भी जताया. इधर बेबी देवी को शुभकामना देनेवालों का तांता लगा गया है. लोग बेबी देवी के साथ साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को भी बधाई दे रहे हैं.

गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से डुमरी सीट खाली हुआ था. उपचुनाव में इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधन के द्वारा पूरी ताकत झोंकी गई थी. अंत में जीत इंडिया गठबंधन को हाथ लगी.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details