दुमकाःसंथाल परगना क्षेत्र के लिए आतंक का नाम नक्सली कमांडर नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा की गिरिडीह जिले से गिरफ्तारी के बाद दुमका पुलिस इस हार्डकोर नक्सली को रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है. दुमका जिले में नक्सली विजय दा पर दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिसमें पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सहित लोकसभा चुनाव 2014 में दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसाजोल में पुलिस पार्टी पर ब्लास्ट कर कई पुलिसकर्मियों को शहीद करने सहित कई बड़े मामले हैं. नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा माओवादी संगठन का स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य भी है.
गिरिडीह से गिरफ्तार नक्सली नंदलाल मांझी पर दुमका में 20 से अधिक केस, हम उसे रिमांड पर लेंगेः डीआईजी - jharkhand news
गिरिडीह से गिरफ्तार नक्सली नंदलाल मांझी को दुमका पुलिस रिमांड पर लेगी. संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि दुमका में उस पर 20 से अधिक केस दर्ज हैं.
संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि हार्डकोर नक्सली ताला दा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इस क्षेत्र में संगठन का जिम्मा विजय दा के ऊपर आया था. बड़े हर्ष की बात है गिरिडीह पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दुमका जिला पुलिस नंदलाल मांझी को रिमांड पर लेगी, जिस पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. हम लोग उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे. नंदलाल मांझी की गिरफ्तारी से संथाल परगना क्षेत्र में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. संथाल परगना में ताला दा हार्डकोर नक्सली के मारे जाने के बाद दूसरे स्थान पर रहा हार्डकोर जोनल कमांडर नक्सली नंदलाल मांझी ही संगठन चलाता था.