झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह से गिरफ्तार नक्सली नंदलाल मांझी पर दुमका में 20 से अधिक केस, हम उसे रिमांड पर लेंगेः डीआईजी

गिरिडीह से गिरफ्तार नक्सली नंदलाल मांझी को दुमका पुलिस रिमांड पर लेगी. संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि दुमका में उस पर 20 से अधिक केस दर्ज हैं.

remand of Naxalite Nandlal Manjhi
नक्सली नंदलाल मांझी

By

Published : Jul 9, 2022, 4:46 PM IST

दुमकाःसंथाल परगना क्षेत्र के लिए आतंक का नाम नक्सली कमांडर नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा की गिरिडीह जिले से गिरफ्तारी के बाद दुमका पुलिस इस हार्डकोर नक्सली को रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है. दुमका जिले में नक्सली विजय दा पर दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिसमें पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सहित लोकसभा चुनाव 2014 में दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसाजोल में पुलिस पार्टी पर ब्लास्ट कर कई पुलिसकर्मियों को शहीद करने सहित कई बड़े मामले हैं. नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा माओवादी संगठन का स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य भी है.


ये भी पढ़ें-तीन दिन की पूछताछ के बाद नक्सली नंदलाल की कोर्ट में पेशी, एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में भी संलिप्तता स्वीकारी


संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि हार्डकोर नक्सली ताला दा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इस क्षेत्र में संगठन का जिम्मा विजय दा के ऊपर आया था. बड़े हर्ष की बात है गिरिडीह पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दुमका जिला पुलिस नंदलाल मांझी को रिमांड पर लेगी, जिस पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. हम लोग उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे. नंदलाल मांझी की गिरफ्तारी से संथाल परगना क्षेत्र में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. संथाल परगना में ताला दा हार्डकोर नक्सली के मारे जाने के बाद दूसरे स्थान पर रहा हार्डकोर जोनल कमांडर नक्सली नंदलाल मांझी ही संगठन चलाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details