गिरिडीह: आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ बैठक कर ओवरब्रिज के मुद्दे पर बातचीत की.
गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन (आदर्श) बनने जा रहा है. इसे लेकर रेलवे की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसी को लेकर मंगलवार को आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में व्यवस्था में कमी देखने के बाद डीआरएम नाखुश दिखे. उन्होंने इसे लेकर स्टेशन प्रबंधक और अन्य अधिकारियों समेत कर्मियों को फटकार भी लगाई.
इसे भी पढ़ें:-पथराव घटना पर गिरिडीह विधायक ने की DC-SP संग बैठक, हर हाल में दोषी पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से गिरिडीह रेलवे स्टेशन को आदर्श (मॉडल) रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसका इसी महीने उद्घाटन होना है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह से हावड़ा तक जल्द ही ट्रेन चलेगी. इसे लेकर आसनसोल रेल डिवीजन की ओर से हेड क्वॉटर के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है.
विधायक के साथ की बैठक
निरीक्षण के बाद डीआरएम सुमित सरकार ने गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और नगर आयुक्त अनिल कुमार राय के साथ बैठक की. लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. विधायक ने डीआरएम को कहा कि स्थानीय लोग बार-बार ओवरब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे हैं, जिसपर डीआरएम ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सबसे पहले सर्वे का काम किया जाएगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वीकृति मिलने के बाद स्थान का चयन कर कार्य को शुरू कर दिया जायेगा.