गिरिडीहः टेंपो एवं 36 हजार 540 रुपए लेकर चालक फरार हो गया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह के मो दानिस अंसारी के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में मो दानिस ने कहा है कि वो अपना पैसेंजर टेंपो वाहन संख्या जेएच 11यू/1161 कोयमारा के मिठठु वर्मा को चलाने के लिए दिया था. एक सप्ताह पहले उसने का कि गाड़ी ब्रेक डाउन है. गाड़ी का इंजन बनाना होगा और तीनों टायर नया लगाना होगा और सेल्फ काम नहीं कर रहा है. बैट्री बदलना होगा तभी गाड़ी ठीक चलेगी और भाड़ा मिलेगा. वह उसकी बात में आ गए और उसे 36 हजार 540 रुपए दे दिए और फिर वह चला गया. जाने के बाद ना ही उसका फोन लगा रहा है ना ही वह फोन कर रहा हैं. एक सप्ताह हो जाने के बाद जब वे उसके घर गए तो उसके माता-पिता ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. वे जो करना है करें. इसके बाद वे स्थानीय मुखिया से मिले और उन्हें मामले से अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है. उसके घरवाले उसके सभी काम में शामिल रहते हैं और उसे छुपाने का काम करते हैं. ये लोग दूसरों का गाड़ी चलाने के बहाने लेते हैं और फिर भाग जाते हैं. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.