झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले सफाईकर्मियों की हड़ताल, वार्डों में गंदगी का अंबार - Safai workers of Aakanksha Agency strike

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में जाकर कचरा उठाने वाले एजेंसी के कर्मी हड़ताल पर हैं. इससे वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और आमजन परेशान हैं.

Door-to-door garbage workers' strike is spreading dirt
डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले कर्मियों की हड़ताल से पसरा गंदगी

By

Published : Jan 22, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:45 PM IST

गिरिडीहः नगर निगम के वार्डों की सफाई का जिम्मा लेने वाली आकांक्षा एजेंसी के कर्मी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं. बकाया वेतन भुगतान और पीएफ कटौती के प्रमाण की मांग कर रहे हैं. वहीं हड़ताल पर इन कर्मियों के रहने से डोर-टू-डोर जाकर कचरा उठाने का कार्य पूरी तरह प्रभावित हुआ है. इससे सभी 36 वार्डों के मोहल्ले में कचरा का अंबार जमा हो गया है.

गिरिडीहः डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले सफाईकर्मियों की हड़ताल

धरियाडीह के लोगों ने बताया कि पहले तो नाली का कचरा सड़क पर निकाल कर रख दिया गया. अब तीन चार दिनों से सफाई का वाहन आ ही नहीं रहा है. यही बात आईएमएस रोड निवासी गोपाल प्रसाद ने भी कही. इनका कहना है कि सफाईकर्मी आ नहीं रहे हैं, जिससे गंदगी फैल रही है.

ये भी पढ़े- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें

स्थिति होगी सामान्य

इधर, इस मामले पर एजेंसी के स्टेट हेड दिलीप श्रीवास्तव का कहना है कि जो कर्मी हड़ताल पर हैं उनसे बात की गई है. समय पर वेतन देने का वादा किया गया है. अब कर्मी हड़ताल के दिनों की भी तनख्वाह के साथ-साथ संडे छुट्टी की भी मांग रहे हैं. इस दिशा में भी उचित आश्वासन दिया गया है, जल्द ही हड़ताल समाप्त हो जाएगा. वहीं पूरे मामले पर उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति का कहा कि एजेंसी को निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

giridih news

ABOUT THE AUTHOR

...view details