गिरिडीहः नगर निगम के वार्डों की सफाई का जिम्मा लेने वाली आकांक्षा एजेंसी के कर्मी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं. बकाया वेतन भुगतान और पीएफ कटौती के प्रमाण की मांग कर रहे हैं. वहीं हड़ताल पर इन कर्मियों के रहने से डोर-टू-डोर जाकर कचरा उठाने का कार्य पूरी तरह प्रभावित हुआ है. इससे सभी 36 वार्डों के मोहल्ले में कचरा का अंबार जमा हो गया है.
धरियाडीह के लोगों ने बताया कि पहले तो नाली का कचरा सड़क पर निकाल कर रख दिया गया. अब तीन चार दिनों से सफाई का वाहन आ ही नहीं रहा है. यही बात आईएमएस रोड निवासी गोपाल प्रसाद ने भी कही. इनका कहना है कि सफाईकर्मी आ नहीं रहे हैं, जिससे गंदगी फैल रही है.