झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः 17 मई से घर-घर होगी कोरोना जांच, टीके को लेकर किया जाएगा जागरूक - Baniyadih Lancaster Hospital

गिरिडीह जिले में संक्रमण की रोकथाम को लेकर 17 मई से घर घर जाकर लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. इसको लेकर शनिवार को डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

Corona test will be door-to-door from May 17 in Giridih
17 मई से घर-घर होगी कोरोना जांच, टीका को लेकर किया जाएगा जागरूक

By

Published : May 15, 2021, 10:55 PM IST

गिरिडिहः कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर 17 मई से घर घर जाकर लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को गिरिडीह के डीसी ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः वैक्सीन लेने के लिए मची आपाधापी, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
डीसी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम में सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों हर स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता है. इसमें सखी मंडल की दीदियों की ओर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे टीकाकरण कार्य और जांच की समीक्षा की है. डीसी ने कहा कि 17 मई से गिरिडीह जिले के घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया जाएगा और लक्षण वाले व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाएगी.


सख्ती से चेकनाका का किया जाएगा निरीक्षण
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि नियमित चेकनाका का निरीक्षण करें. चेक नाका पर आने वाले सभी वाहनों का नंबर, यात्रियों का नाम, फोन नंबर दर्ज करना सुनिश्चित करें. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें.

विधायक ने कराया सेनेटाइजेशन
सदर विधायक सुदिव्य कुमार की ओर से कोयलांचल के कई इलाकों में सेनेटाइजेशन करवाया गया. इस दौरान बनियाडीह लंकास्टर अस्पताल, सीसीएल कॉलोनी को भी सेनेटाइज किया गया.

रोटरी अस्पताल में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
रोटरी नेत्र चिकित्सालय में वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष राजन जैन के अलावा राजेंद्र बगेड़िया, विजय सिंह, अशोक अग्रवाल, विकास बगेड़िया, प्रदीप डालमिया, दिलीप जैन, अमित गुप्ता, प्रशांत बगेड़िया आदि उपस्थित थे.

इसका रखें ख्याल

  • बीमारी को पहचानने में देर नहीं करें
  • बीमारी को स्वीकार करने में देर नहीं करें
  • इलाज शुरू करने में देर नहीं करें
  • कोरोना जांच आरटी-पीसीआर कराने में देर नहीं करें
  • लक्षण होने के बावजूद जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करें और तुरंत इलाज शुरू करें
  • बीमारी की गंभीरता को समझने में देर नहीं करें
  • दवाइयों से डर के कारण आधी अधूरी दवाइयां खाने की बजाय सारी दवाइयां खाएं
  • पांचवें या छठें दिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट कराएं
  • दूसरे स्टेज का ट्रीटमेंट छठे दिन से शुरू करना
  • Steroid की पर्याप्त डोज लेना
  • साथ में anticoagulent (खून पतला करने और खून में थक्का बनाने से रोकने की दवा लेना
  • ऑक्सीजन लेवल नापने में लापरवाही के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने को समय से पकड़ पाना
  • ऑक्सीजन गिरने पर अस्पताल पहुंचने में देरी नहीं करें
  • छठे दिन एचआरसीटी टेस्ट में 15/25 या उससे ऊपर का स्कोर आने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती होकर ट्रीटमेंट ले

ABOUT THE AUTHOR

...view details