झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्थानीय डॉक्टर ने टोल टैक्स कर्मियों पर मारपीट का लगाया आरोप, 15 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह में सोमवार की रात बगोदर के जीटी रोड घंघरी स्थित टोल प्लाजा में सोमवार को स्थानीय लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद एक बार फिर टोल प्लाजा को व्यवस्थित करने की मांग सर उठाने लगी है.

पीड़ित डॉक्टर

By

Published : Nov 12, 2019, 5:34 PM IST

गिरिडीहः जिले में अव्यवस्था का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले के बगोदर के जीटी रोड घंघरी स्थित टोल प्लाजा में सोमवार को स्थानीय लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. टोल टैक्स के सवाल को लेकर शुरू हुए विवाद ने मारपीट की घटना का रूप ले लिया. दरअसल, आरोप है कि टोल कर्मियों ने बगोदर के एक नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रेम प्रकाश दूबे के साथ जमकर मारपीट की है. इस संबंध में 15 टोल कर्मियों के खिलाफ बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है घटना?
घायल डॉक्टर ने कहा है कि इस घटना में उसके बांह के पास की हड्डी टूट गई है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर का कहना है कि वे अपने पांच सहयोगियों के साथ कार से बगोदर की और लौट रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा के पास टोल टैक्स की मांग की गई. परिचय पत्र देने के बाद उनसे जाने को कह दिया गया. इसी बीच दूसरे टोल कर्मी ने गाड़ी के आगे ब्रेकर लगा दिया. रंगदारी की मांग करने लगा. विरोध करने पर लाठी- डंडे से मारपीट की गई. पर्स भी छीन लिए, जिसमें दस हजार नकदी सहित कागजात थे. वहीं उनके कार के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: पहली प्राथमिकता किसान और बेरोजगार, झूठे वादे का करेंगे पर्दाफाश: सुरेश पासवान

पुलिस कर रही है कार्रवाई
घटना के संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दूसरी ओर इस घटना के बाद मानव समन्वय संगठन के सचिव शनिचर पंडित ने मामले में कार्रवाई और अव्यवस्थित टोल प्लाजा को व्यवस्थित करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रघुवर दास उड़ाते रहे हाथी, अब चुनाव में जनता उनको उड़ाएगीः जयप्रकाश नारायण यादव

टोल प्लाजा को व्यवस्थित करने की जरूरत
जिले के बगोदर के जीटी रोड घंघरी स्थित टोल प्लाजा में सालों से अव्यवस्थित तरीके से टोल प्लाजा का संचालन होता आ रहा है. इस कारण यहां आऐ दिनों मारपीट की घटना होती है. टोल प्लाजा को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी तक से भी लोग मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत करा चुके हैं, मगर टोल प्लाजा को अबतक व्यवस्थित नहीं किया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details