गिरिडीहः जिले में अव्यवस्था का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले के बगोदर के जीटी रोड घंघरी स्थित टोल प्लाजा में सोमवार को स्थानीय लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. टोल टैक्स के सवाल को लेकर शुरू हुए विवाद ने मारपीट की घटना का रूप ले लिया. दरअसल, आरोप है कि टोल कर्मियों ने बगोदर के एक नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रेम प्रकाश दूबे के साथ जमकर मारपीट की है. इस संबंध में 15 टोल कर्मियों के खिलाफ बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
क्या है घटना?
घायल डॉक्टर ने कहा है कि इस घटना में उसके बांह के पास की हड्डी टूट गई है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर का कहना है कि वे अपने पांच सहयोगियों के साथ कार से बगोदर की और लौट रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा के पास टोल टैक्स की मांग की गई. परिचय पत्र देने के बाद उनसे जाने को कह दिया गया. इसी बीच दूसरे टोल कर्मी ने गाड़ी के आगे ब्रेकर लगा दिया. रंगदारी की मांग करने लगा. विरोध करने पर लाठी- डंडे से मारपीट की गई. पर्स भी छीन लिए, जिसमें दस हजार नकदी सहित कागजात थे. वहीं उनके कार के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पहली प्राथमिकता किसान और बेरोजगार, झूठे वादे का करेंगे पर्दाफाश: सुरेश पासवान