गिरिडीह: कोडरमा लोस क्षेत्र के बगोदर प्रखंड में दिव्यांगों ने भी पूरे दम-खम के साथ चुनाव में हिस्सेदारी निभाते हुए मताधिकार का प्रयोग किया.
बगोदर में दिव्यांगों ने डाला वोट, दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की कराई गई थी व्यवस्था - गिरिडीह न्यूज
बगोदर में दिव्यांगों ने काफी उत्साह के साथ वोट डाला. यहां सरकार की ओर से दिव्यांगों लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई थी.
वोट डालने जाते दिव्यांग
बगोदर में दिव्यांगों को वोट डालने के लिए सरकारी स्तर पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराई गई थी. हालांकि, इसमें कुछ दिव्यांग मतदाताओं ने सरकारी व्यवस्था का लाभ उठाया तो कुछ मतदाताओं ने अपनी व्यवस्था से मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
बगोदर के व्यापार मंडल, चौथा, बेको, तुकतुको आदि गांवों के बूथों पर दिव्यांगों कि ओर से वोट डाला गया. वहीं, दिव्यांगों ने कहा कि वे वोट डालकर काफी उत्साहित हैं.
Last Updated : May 7, 2019, 11:57 AM IST