झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में बिजली विभाग की गड़बड़ी, जिला परिषद सदस्य ने की जांच की मांग - गिरिडीह में बिजली विभाग पर गड़बड़ी का आरोप

गिरिडीह में बिजली का तार-खंभा पहुंचाए बगैर मीटर लगाया जा रहा है. इसे लेकर जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है.

गिरिडीह में बिजली विभाग की गड़बड़ी
District Council Member accused electricity Department of disturbances in Giridih

By

Published : Sep 9, 2020, 8:12 PM IST

गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत रोलाकोचा में बिजली का तार-खंभा पहुंचाए बगैर मीटर लगाया जा रहा है. इसे लेकर जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि यह घोटाला है. उन्होंने मामले की जांच की मांग की है. इस खबर को ईटीवी भारत ने दो दिन पहले प्रसारित किया था, जिसके बाद लोगों की नजर इस गड़बड़ी पर पड़ी है.

देखें पूरी खबर

मामले की जांच की मांग

गिरिडीह के गावां प्रखंड अंतर्गत जमदार पंचायत के रोलाकोचा बाड़े टोला में बिजली का खंभा और तार लगाए बगैर मीटर लगाने और बिल भेजने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. ईटीवी भारत की इस एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के प्रसारित होने के बाद गावां के जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने प्रशासन से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब टोला में खंभा और तार लगा नहीं तो मीटर कैसे लग गया और बिल कैसे आ गया. कहीं ना कहीं इस टोले के घर-घर तक बिजली पहुंचाने का ठेका किसी ने ले रखा था, जिसे कागज पर पूरा किया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू करने की मांग

गड़बड़ी की शिकायत

इमरान अंसारी ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. यह पता लगाना चाहिए कि आखिर कितनी राशि की निकासी हुई है और किस ठेकेदार ने किया है. किस-किस अधिकारी और कर्मी ने बिल निकालने में सहायता पहुंचाई है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. बता दें कि इस गड़बड़ी की शिकायत उन्होंने पहले भी की थी. जिला परिषद की बैठक में भी मामला उठाया था लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बिजली विभाग से लोगों को हो रही परेशानी की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे गावां प्रखंड में 4-5 घंटे ही बिजली रह रही है. विभाग के कर्मियों को फोन किया जाता है तो कर्मी रिसीव नहीं करते हैं. जिस एजेंसी ने भी इस इलाके में काम किया है, उस पर जांच करने की जरूरत है. सोमवार को ईटीवी भारत ने रोलाकोचा की खबर प्रसारित की थी. खबर प्रसारित होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के पसीने उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details