झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई - झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

पूरे झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने लोगों को नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

district-administration-strict-about-swasthya-suraksha-saptah-in-giridih
जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 22, 2021, 2:20 PM IST

गिरिडीह:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. इस आंशिक लॉकडाउन के दौरान कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसका उल्लंघन कोई नहीं करे इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया था.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के पालन को लेकर दी गई जानकारी

सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने लोगों को नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई, जो लोग बेवजह सड़क पर निकले थे उन्हें चेतावनी दी गई. एसडीपीओ अनिल ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पालन करना सबों के लिए जरूरी है, लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें और जब भी घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details