झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वोटरों को जागरूक करने में जिला प्रशासन रेस, धोनी और मेरीकॉम का लिया जा रहा सहारा

जिला प्रशासन वोटरों को उनका अधिकार बताने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. वोटरों को जागरूक करने के लिए एम एस धौनी और ओलंपिक कास्य पदक विजेता मेरी कॉम का भी बैनर-पोस्टर लगाया गया है.

वोटरों को जागरूक करने में जुटी जिला प्रशासन

By

Published : Nov 10, 2019, 9:48 AM IST

बगोदर, गिरिडीह:विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान कर सके, इसके लिए जिला प्रशासन कई माध्यमों से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है. प्रशासनिक अमला मतदान के उद्देश्य और मतदाताओं को उनका अधिकार समझाने की कोशिश करने में जुटा है.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन मतदाताओं को पैसे लेकर मतदान नहीं करने की अपील कर रही है. इसके लिए बगोदर मुख्यालय सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कई जगहों पर अलग-अलग तरह के पोस्टर और बैनर भी चिपकाए गए हैं. पोस्टर में क्रिकेटर एम एस धोनी और ओलंपिक कास्य पदक विजेता मेरी कॉम के भी पोस्टर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें;-गिरिडीह में दिनभर चला बैठकों का दौर, अधिकारियों को मिली चुनावी जानकारी

पोस्टरों के माध्यम से भी लोगों को मतदान का महत्व समझाया गया है. एक अलग तरह का भी पोस्टर चिपकाया गया है, जिसमें रूपये लेकर मतदान करने का विरोध किया गया है. इसके अलावा जागरूकता रैली, वीवीपैट के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की जा रही है. बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि वीवीपैट के माध्यम से अबतक 33 हजार लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह अभियान मतदान से पहले तक जारी रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details