गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत अंतर्गत पाकीटांड़ में जिला प्रशासन ने दलित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. जिससे दलित परिवारों को काफी राहत पहुंची है.
लॉकडाउन की इस संकट की घड़ी में खाद्य सामग्री मिलने से दलित परिवारों में उत्साह देखा गया गया. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है. खाद्य सामग्री वितरण करने के मौके पर बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल, बगोदर बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.