झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह: एक ही स्थान पर मिलती है पांच राह, सुरक्षा के प्रति प्रशासन नहीं है गंभीर - गिरिडीह बाइपास में सिग्नल नहीं

पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर इसे लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सरकार कई उपाय भी कर रही है, लेकिन गिरिडीह के कई डेंजर जोन में प्रशासन ने अबतक ध्यान नहीं दिया है.

District administration careless about road safety at many places in Giridih
सुरक्षा के प्रति प्रशासन नहीं है गंभीर

By

Published : Jan 16, 2020, 10:09 PM IST

गिरिडीह: जिला में हर दूसरे-तीसरे दिन सड़क हादसा होता है. इन हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है. कई ऐसे स्थान हैं, जो डेंजर जोन हैं, जहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिला में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी गंभीर नहीं है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह-डुमरी पथ पर पपरवाटांड पुल के नजदीक का बाइपास मोड़ जानलेवा हो चुका है. इस जगहों पर पांच रास्ते मिलते हैं. एक सड़क गिरिडीह बाइपास की तरफ जाती है. दूसरी सड़क कोगड़ी गांव के ओर जाती है. वहीं एक सड़क शहर की तरफ और दो सड़क डुमरी की तरफ जाती है. पांचों सड़क का मेल जिस स्थान पर होता है, वहां से गुजरना खतरनाक हो चुका है. मोड़ पर पहुंचते ही वाहन चालक कन्फ्यूज हो जाते हैं और थोड़ी सी लापरवाही में दुर्घटना हो जाती है. इस जगह पर न तो रफ्तार को कम करने के लिए किसी प्रकार का स्पीड कंट्रोलर लगाया गया है और न ही कोई चेतावनी का बोर्ड, जिससे लोग यह समझ सके कि यह जगह डेंजर जोन है.

इसे भी पढ़ें:-महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप

इस जगह पर नगर निगम का टोल प्लाजा भी है, जहां से सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर सावधानी का बोर्ड लगाने की जरूरत है, साथ ही पांचों राह के मिलन स्थल पर एक चौक भी बनाना चाहिए, ताकि लोग सावधानी से यहां से गुजर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details