झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में रामनवमी-सरहुल को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसपी ने की बैठक - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में रामनवमी सरहुल पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. डीसी एसपी ने जिला के अधिकारीयों के साथ बैठक की है. वहीं आईजी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.

Ramnavami Sarhul in Giridih
गिरिडीह में रामनवमी-सरहुल को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : Apr 2, 2022, 10:27 PM IST

गिरिडीहः जिले में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी और सरहुल का पर्व सम्पन्न हो. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इतना ही नहीं, इस बैठक के बाद आईजी असीम विक्रांत मिंज, डीसी और एसपी की बैठक हुई. आईजी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया. आईजी ने कहा कि रामनवमी और सरहुल त्योहार से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे. इसकी भी समीक्षा की जाएगी. आईजी ने कहा कि नक्सली बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में गाइडलाइन के अनुरूप निकाला जाएगा रामनवमी जुलूस, जिला प्रशासन ने कहा- नियम का करना होगा पालन

डीसी-एसपी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीसी ने कहा कि रामनवमी पर्व के जुलूस में 100-100 के ग्रुप में श्रद्धालु जुलूस निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर जुलूस का मिलान होगा, वहां भी लोगों की अधिकतम संख्या 1000 से अधिक नहीं होगी. वहीं, शाम 6:00 बजे तक ही धार्मिक जुलूस निकाल सकेंगे. डीसी ने कहा कि लाउडस्पीकर, डीजे के साथ साथ रिकॉर्डेड म्यूजिक, गानों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक संदेश का फैलाव नहीं हो सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

महत्वपूर्ण निर्देश

  • ऐसे व्यक्तियों जो पूर्व में दंगा और साम्प्रदायिक कांडों में संलिप्त/आरोपित रहे हो या किसी व्यक्ति विशेष के बारे में यह जानकारी हो कि वह व्यक्ति साम्प्रदायिक दंगा या अफवाह फैलाते हो तो ऐसे व्यक्तियों की सूची साथ रखें और विधि सम्मत कार्रवाई करें
  • जिला प्रशासन सोशल मीडिया ग्रुप पर भी निगरानी रखेंगे. व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि के माध्यम से प्रचारित/प्रसारित होने वाले विवादित तस्वीरों एवं संवादों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है
  • अवैध शराब और जुआ अड्डों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई
  • सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभार अपने-अपने क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें.
  • नेशनल हाइवे के किनारे सभी लाइन होटल में छापेमारी करें
  • सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि छोटी-छोटी घटनाओं/समस्याओं का भी समाधान अविलम्ब करें.
  • अति संवेदशील स्थानों पर सीसीटीवी/ड्रोन कैमरा से निगरानी करें


पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि अखाड़ा समिति का रूट परिवर्तित नहीं होगा. सभी अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम का संचालन किया जाएगा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेंगे. किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं चाहिए. किसी भी घटना पर अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details