गिरिडीहः आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय (Birhor community) के बीच रविवार को प्रखंड के आपूर्ति विभाग की ओर से राशन वितरण किया गया. बगोदर के बूढ़ाचांच और कारी चट्टान बिरहोरटंडा के 75 बिरहोर परिवारों के बीच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद की निगरानी में राशन मुहैया कराई गई.
गिरिडीह के बिरहोर समुदाय के बीच राशन का वितरण, घरों तक पहुंचा प्रशासन - Jharkhand News
गिरिडीह के बिरहोर समुदाय (Birhor community of Giridih) के बीच रविवार को राशन वितरण किया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद बूढ़ाचांच और कारी चट्टान विरहोरटंडा गांव पहुंचे और राशन मुहैया कराया.
गिरिडीह के बिरहोर समुदाय के बीच राशन का वितरण
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: नंदन नगर की सड़क बदहाल, भाकपा माले ने आयुक्त को कराया अवगत
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि राशन कार्ड की यूनिट के साथ-साथ प्रधानमंत्री अनाज योजना के तहत चावल दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को दो-दो महीने का राशन दिया है. इस मौके पर स्थानीय डीलर के साथ साथ सच्चिदानंद सिंह और अशोक प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.