गिरिडीह:गिरिडीह कोलियरी के ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इसे लेकर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड निवासी पंकज कुमार गुप्ता की शिकायत पर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. प्राथमिकी में राजेंद्र यादव, कमलचन्द साहू, राजेंद्र राय, अरूण यादव, कम्पू यादव, असलम और अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-मैथन पॉवर लिमिटेड को सीधे कोयला देने पर ट्रक मालिकों का विरोध, बीजेपी, कांग्रेस, माले ने भी दिखाए तेवर
क्या है आरोप
पंकज का कहना है कि वे गिरिडीह कोलियरी से अपना ट्रक चलाते हैं. पंकज का आरोप है कि गिरिडीह कोलियरी एसोसिएशन के नाम पर उनसे एवं अन्य ट्रक मालिकों से बाभनटोली निवासी युगल किशोर मिश्रा, सीताराम वर्मा एवं उमेश यादव एक हजार रुपये प्रति ट्रक के हिसाब से वसूली कर रहे हैं. बीते दिनों रुपये लेने के बाद अब फिर ट्रक मालिकों से जबरन पैसे की मांग की जा रही है. पैसे देने के बाद भी उनकी गाड़ी में लोडिंग नहीं होने दी जा रही है. पंकज का कहना है कि यह रकम कोयला मंत्रालय के नाम पर वसूली जा रही है.
फंसाने की साजिशः कमलचंद
इधर आरोपी कमलचंद साहू का कहना है उनपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत है. एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करेगी तो सभी मामला साफ हो जाएगा.
यहां बता दें कि एमपीएल (मैथन पॉवर लिमिटेड) को कोयला आवंटन किए जाने के बाद से गिरिडीह कोयलांचल का माहौल गर्म है. कोयला का उठाव नहीं हो, इसे लेकर धरना दिया जा रहा है. इस बीच ट्रक ओनर ने ही एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य पर रंगदारी का मुकदमा कर दिया है.