कांग्रेस की चुनावी तैयारी को लेकर जानकारी देते कांग्रेस नेतागण गिरीडीह: कांग्रेस पार्टी की गिरिडीह लोकसभा समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को गिरीडीह स्थित होटल में हुई. जिसमें मुख्य रूप से समिति के संयोजक बृजनंदन सिंह, प्रभारी शहजादा अनवर उपस्थित हुए. इसके अलावा गिरीडीह, धनबाद एवं बोकारो जिला के अध्यक्ष समेत अन्य लोग शरीक हुए.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का विनाश होगा
इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर मंथन:बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा हुई. चुनाव के मद्देनजर हर लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने को लेकर रणनीति तैयार की गई. संगठन में जनाधार बढ़ाने के लिए बूथस्तरीय एवं पंचायत स्तरीय समिति बनाने एवं अधिक से अधिक लोगों को संगठन के साथ जोड़ने को लेकर चर्चा की गई.
प्रभारी शहजादा अनवर ने क्या कहा:प्रभारी शहजादा अनवर ने कहा कि राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनौती को देखते हुए संगठन को चुस्त-दुरुस्त करना है. इसके लिए बूथ कमेटी से पंचायत तक संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है. कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्र में कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अलग-अलग लोकसभा प्रभारी के साथ कनवेंनर की नियुक्ति भी की गई है. आनेवाले चुनाव में कैसे अपेक्षित परिणाम आए, इसे लेकर सांगठनिक तौर पर कार्य शुरू कर दिया गया है.
संयोजक बृजनंदन सिंह ने क्या कहा:संयोजक बृजनंदन सिंह ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. कहा कि गिरिडीह लोकसभा बोकारो, धनबाद और गिरिडीह, तीन जिलों में बंटा है. इन तीनों जिलों में पंचायत व बूथ कमेटी बनी है कि नहीं, समीक्षा की जा रही है. कहा कि जहां कमेटी नहीं बनी है, वहां 10 दिन के अंदर बनाने का निर्देश दिया गया है.
गिरिडीह जिलाध्यक्ष धनंजय ने क्या कहा:गिरिडीह जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन को जीत दिलाने और केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए जो भी कार्य संगठन की तरफ से मिला है, उसे हर हाल में पूरा करना है. जिले के सभी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी के साथ पुरजोर तरीके से मेहनत करने की अपील की.
बैठक में ये थे मौजूद:बैठक में पूर्व मंत्री मन्नान मलिक, बोकारो जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, नरेश वर्मा, राजेश तुरी, महिला अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, एनएसयूआई के अभय, सेवादल के अध्यक्ष सीताराम पासवान, अहमद रजा नूरी, सद्दाम, अमित सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, विजय सिंह, बिनोद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.