झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झाकोमयू की बैठक में कबरीबाद माइंस चालू कराने पर चर्चा, झामुमो स्थापना दिवस पर भी हुई बात - गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बंद पड़े कबरीबाद माइंस में उत्पादन शुरू करने को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई. बैठक में विधायक की मौजूदगी में जेएमएम स्थापना दिवस की तैयारी पर भी चर्चा की गई.

Discussion on commissioning of Kabriabad mines in JHCOMU meeting
विधायक और अध्यक्ष तेजलाल मंडल

By

Published : Feb 26, 2020, 9:27 PM IST

गिरिडीह: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक बुधवार को बनियाडीह स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार मौजूद थे. इस बैठक में स्थानीय मजदूरों की समस्याओं के निदान के साथ-साथ गिरिडीह कोलियरी के बंद पड़े कबरीबाद माइंस का सीटीओ दिलवाने को लेकर भी चर्चा हुई. मजदूरों ने कबरीबाद सीटीओ की समस्या को विधायक के समक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

जिसपर विधायक ने कहा कि जल्द ही कबरीबाद का सीटीओ निर्गत होगा, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष तेजलाल मंडल ने की. बैठक में 4 मार्च को झामुमो का स्थापना दिवस ऐतिहासिक रुप से मनाने का निर्णय लिया गया.

ये भी देखें-28 फरवरी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय झारखंड दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ये थे मौजूद
बैठक में नारायण दास, बिसु टुड्डू, अमरदीप विश्वकर्मा, श्यामसुंदर बेसरा, हरगौरी साव छक्कू, मेघलाल दास, किशोर राम, कैला गोप, सुंदर बेसरा, विजय गोप, जानकी पंडित, लखन रवानी, जोगेश्वर गोप, प्रकाश यादव, मोहन दास, ताजउद्दीन, फारुख अंसारी, कासिम अंसारी, साजिद अंसारी, जमाल, लोकनाथ पंडित आदि लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details