गिरिडीहःबगोदर विधानसभा चुनाव में दिव्यांगों में भी वोट को लेकर खासा उत्साह देखा गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांगों ने भी बढ़चढ़कर अपनी भागिदारी निभाई.
दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और फिर वापस लाने के लिए प्रशासन की ओर से गाड़ी की व्यवस्था कराई गई थी. इसके बाद मतदान केंद्रों में रखे ट्राई साईकिल से उन्हें मतदान केंद्र के अंदर वोट करने के लिए ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-Live Update : झारखंड चुनाव : दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
इधर, उग्रवाद प्रभावित मड़मो के बूथ संख्या 443 में एक बुजुर्ग वोटर बंधू पंडित वोट देने के बाद ठंड से बचने के लिए मतदान केंद्र परिसर में ही आग जलाकर शरीर को सेंकते हुए नजर आए.
मतदान केंद्र संख्या 441 में दिव्यांग वोटर किटी महतो और दिव्यांग महिला वोटर कलावती देवी भी वोट करने के लिए पहुंची हुई थी. केंद्र संख्या 377 में दिव्यांग शिवा महतो वोट के लिए पहुंचे हुए थे. यहां तैनात दंडाधिकारी दिलीप दास ने बताया कि दिव्यांगों को मतदान केंद्र लाने और फिर उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से चार पहिया वाहन की व्यवस्था कराई गई है.