गिरिडीह: हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी पंकज कंबोज शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपी ऑफिस के अंदर आनेवाली सभी शाखाओं के कार्यों को देखा. डीआईजी ने एसपी कार्यालय में यह भी चेक किया कि एक वर्ष में क्या-क्या कार्य हुआ और कौन सा कार्य पेंडिंग है.
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने एसपी को महत्वपूर्ण पेंडिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने एसपी से समीक्षा बैठक भी की, जिसमें कई कांडों पर विशेष चर्चा की गई. समीक्षा बैठक में जिले के विभिन्न थानों में कितने कांड अंकित हुए हैं और उनकी क्या स्थिति है इसपर जोर दिया गया.