गिरिडीह: धनबाद के जज को धक्का मारने वाले ऑटो के ड्राइवर लखन को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह सोनार मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में लखन ने कई खुलासे किए हैं. ईटीवी भारत की टीम जब सुनार मोहल्ला के उस घर पर पहुंची जहां से लखन को गिरफ्तार किया गया था तो कई चौंकाने वाली जानकारी मिली.
इसे भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार
ऐसे मिटाया ऑटो का नंबर
लखन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एएसआई मो मूसा से बातचीत की गई तो पता चला कि ऑटो चालक लखन अपने बहनोई के घर में छिपा था. रात को जब धनबाद पुलिस को लखन की लोकेशन मिली तो उन्होंने गिरिडीह पुलिस को उससे अवगत कराया गया. मुफस्सिल थाना के प्रभारी विनय राम ने उन्हें तुरंत ही सोनार मोहल्ला पहुंचने को कहा. थोड़ी देर में थाना प्रभारी के साथ महतोडीह प्रभारी आरएन मुंडा पहुंचे. यहां दीपक के घर के बाहर ऑटो लगा हुआ था. थोड़ी देर बाद धनबाद के अधिकारी भी पहुंचे. यहां दीपक के घर को खुलवाया गया तो लखन भी मिल गया. जब ऑटो को चेक किया गया तो उसके नंबर को मिटा दिया गया था. वहीं, ऑटो के ऊपर के हुड को भी हटा दिया गया था. बाद में हुड को दीपक के घर बरामद किया गया.
लॉटरी में मिला था ऑटो- लखन
बताया गया कि बुधवार की शाम जब लखन अपने बहनोई के घर पहुंचा तो उसने अपनी बहन और बहनोई को बताया कि यह ऑटो उसे लॉटरी में मिला है. रात में जब पुलिस पहुंची तो लखन कहने लगा कि उसे पता नहीं था ऑटो चोरी का है.
इसे भी पढ़ें-जज मौत मामला: रांची की फॉरेंसिक टीम पहुंची धनबाद, घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटी