झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: धनबाद का इशांत बना शतरंज प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन, राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में दिखाया दम - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में राज्यस्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट के बहाने 17 साल तक के बच्चों का ब्रेन मैपिंग भी हुआ. प्रो शम्भू शरण सिन्हा मेमोरियल प्रतियोगिता में कई जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Dhanbad Ishant became overall champion of chess competition in giridih
Dhanbad Ishant became overall champion of chess competition in giridih

By

Published : Apr 10, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 7:05 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः शहर से सटे बनहत्ती स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय प्रो शम्भू शरण सिन्हा मेमोरियल अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया. बालक व बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में कई जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में धनबाद के इशांत कुमार ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. इशांत इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ.

ये भी पढ़ेंः Ram Rajya Pujnotsav: झारखंड का इकलौता राम राज्य पूजनोत्सव, जानिए कहां और कैसा होता है आयोजन

इसके अलावा इस वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के हर्ष कुमार, रांची के अभिराज डे, धनबाद के कृष्णा कुमार साव और हजारीबाग के आभाष कुमार भी विजयी रहे. बालिका वर्ग में भी पांच प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया. इनमें पूर्वी सिंहभूम की आदिका मोहंती, प्रज्ञा भारद्वाज, सुनिधि कुमारी व कृति कुमारी तथा सरायकेला - खरसावां की कौशिक कुमारी शामिल रही. अंडर 15 वर्ग में गिरिडीह के आदित्य चूड़ीवाला, अंडर 13 में वेदाशो बगेड़िया प्रथम व शुभेंदा वर्मा द्वितीय, अंडर 11 में यश गीत विजेता व अस्मित उपविजेता रहे. सभी को प्रणाम पत्र, मोमेंटो, कप, शिल्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

इस समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, कुमुद शरण सिन्हा, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अलावा डॉ परिमल सिन्हा, प्रभा रघुनंदन, रमनप्रीत कौर, रितेश कुमार राणा, प्रकाश राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

आयोजन में रही इनकी भूमिकाःइस प्रतियोगिता को आयोजित करने में जोरावर सिंह सलूजा, रमनदीप कौर, डॉ परिमल सिन्हा, कोमल कुमार सिन्हा, महेश अमन, संदीप, टिंकू, विपिन का अहम योगदान रहा.

Last Updated : Apr 10, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details