झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih news: गिरिडीह के उसरी फॉल में डूबा धनबाद आइएसएम का छात्र, तस्वीर लेने के दौरान हुआ हादसा - डूबने से छात्र की मौत

जलप्रपात की तस्वीर खींचने के क्रम में एक छात्र डूब गया. डूबने से छात्र की मौत हो गई. मृतक बिहार के गया का रहनेवाल था.

Dhanbad ISM student drowned in Giridih Usri Fall
गिरिडीह के उसरी फॉल में डूबा धनबाद आइएसएम का छात्र

By

Published : Jul 17, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 10:07 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात (उसरी फॉल) में डूबने से छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र बिहार के गया जिला अंतर्गत गया शहर का रहने वाला राजेश कुमार (28 वर्ष) था. राजेश धनबाद के आइएसएम का छात्र था. धनबाद आइएसएम में वह एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. राजेश कुमार अपने घर का एकलौता पुत्र था. ये घटना रविवार की है.

ये भी पढ़ें:IIT-ISM धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान हुआ हादसा

फोटो लने के दौरान हादसाःबताया जाता है कि वह अपने दोस्त विक्की के साथ रविवार को बाइक पर सवार होकर उसरी फॉल आया था. यहां पर जलप्रपात का विहंगम दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जलप्रपात में जा गिरा. जलप्रपात में गिरने के बाद उसके साथी ने काफी शोर मचाया. कुछ देर में आस पास मौजूद लोग पहुंचे.

सदर अस्पताल में तोड़ा दम:राजेश को किसी तरह प्रपात से बाहर निकाला गया. राजेश को जीवित निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया. यहां पर उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी परिजनों और कॉलेज प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन और कॉलेज के पदाधिकारी गिरिडीह पहुंचे, जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो कॉलेज कैंपस और अन्य साथियों में भी शोक की लहर है.

दोस्त के साथ आया था घूमने:मृतक के दोस्त विक्की ने बताया कि रविवार की सुबह ही दोनों ने उसरी फॉल घूमने का निर्णय किया और बाइक से यहां पर पहुंचा. इसी दौरान राजेश तस्वीर ले रहा था और पानी में जा गिरा. बाद में उसे किसी तरह जलप्रपात से बाहर निकाला गया और अस्पताल भी लाया गया लेकिन वह बचा नहीं.

आईएसएम प्रबंधन ने क्या कहा:आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद आईएसएम प्रशासन फॉरेन गिरिडीह के लिए रवाना हो गई. गिरिडीह के सदर अस्पताल में मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं. मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम गिरिडीह में के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद आईआईटी आश्रम में शोक की लहर है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details