झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों की विध्वंसक योजना विफल, सर्च अभियान में मिला 20-20 किलो का दो IED - गिरिडीह में पुलिस ने सर्च अभियान में मिला 20-20 किलो का दो IED

नक्सलियों की योजना को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने विफल कर दी है. टीम ने जंगली क्षेत्र से नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखे दो आईईडी बरामद किए हैं.

नक्सलियों की विध्वंसक योजना विफल, सर्च अभियान में मिला 20-20 किलो का दो IED
बरामद केन बम

By

Published : Feb 2, 2020, 7:57 PM IST

गिरिडीहः जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए आईईडी भी बनाकर रख लिया गया था लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा और एएसपी दीपक कुमार को लग गई. इसके बाद पारसनाथ पहाड़ सटे इलाके में सीआरपीएफ 154 बटालियन के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया.

सर्च अभियान में डुमरी थाना इलाके के बनासो जंगल से 20-20 किलो का दो आईईडी बरामद किया गया. यह सफलता सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी अजय कुमार रजनीकर के नेतृत्व में मिली है.

और पढे़ं- कोराना वायरस को लेकर रांची में खौफ, एयरपोर्ट के बाद रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही है विशेष सतर्कता

चट्टानों के बीच छिपाया गया था बम

जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह पुख्ता सूचना मिली थी कि नक्सली इस बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. नक्सली लैंड माइंस के माध्यम से हमला करने वाले हैं. ऐसे में रविवार को सीआरपीएफ की दो टीम को तैयार किया गया. साथ में स्थानीय पुलिस की एक टीम को भी शामिल किया गया और सर्च शुरू किया गया. सर्च करते हुए टीम जब बनासो के जंगल पहुंची तो यहीं पर चट्टानों के बीच बम मिला. बताया जा रहा है कि बम पूरी तरह से तैयार था और नक्सली सड़क के नीचे लगाने की तैयारी करने रहे थे. एएसपी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details