गिरिडीह: ईटीवी भारत की खबर ने एक बार फिर असर दिखाया है. इस बार बस की छत पर स्कूली बच्चों की सवारी वाली खबर प्रसारित होने के बाद गिरिडीह की जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) पुष्पा कुजूर ने गंभीरता दिखाई है. डीईओ ने बच्चों की सुरक्षा की प्रमुखता को समझा है और जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने को कहा है. पूरे मामले की जानकारी डीईओ ने ईटीवी को दी है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री के इलाके में 'आसमान' में लटक रहे विद्यार्थी, हलक में अटकी जान, परवाह किसे
डीईओ ने कहा कि बच्चें स्कूल कैसे आ रहे हैं और कैसे वापस जा रहे हैं इसकी जानकारी रखना स्कूल प्रबंधन का काम है. बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. ऐसे में प्रबंधन को बच्चों के अभिभावकों से भी लगातार संपर्क में रहना चाहिए. इतना ही नहीं जिन बच्चों को साइकिल मिली है वे बच्चे साइकिल से ही स्कूल आएं इसपर भी नजर रखना जरूरी है.
डीईओ पुष्पा कुजूर के साथ बातचीत
जागरूक करने का शुरू होगा प्रयास
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में भी इस मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा. समिति के सभी सदस्य, शिक्षक व बाल संसद के सदस्यों को भी निर्णय लेने की दरकार है. सभी को जागरूक होना पड़ेगा. वहीं बच्चों को भी जागरूक करना पड़ेगा. यह बताना होगा कि बस की छत पर सफर करना खतरे से भरा है. परिवहन विभाग भी इस मामले में जागरूकता अभियान चलाए ताकि किसी भी खतरे को टाला जा सके.
क्या है मामला
दरअसल, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के विधानसभा क्षेत्र डुमरी में स्कूली बच्चे बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे थे. इस दृश्य पर जब ईटीवी के संवाददाता की नजर पड़ी तो इसे कैमरे में कैद किया गया. इस खबर को काफी प्रमुखता से प्रसारित किया गया. खबर चलने के बाद सम्बंधित स्कूल के प्राचार्य ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया लेकिन खबर को अधिकारियों ने गम्भीरता से लिया.