झारखंड

jharkhand

गिरिडीहः फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Feb 21, 2021, 10:19 AM IST

गिरिडीह में जीटी रोड पर मढेला मोड़ में स्टैंडर्ड स्लोपिंग फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन के माध्यम से एनएचएआई और डीबीएल कंपनी को चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे.

demonstrated to demand construction of foot overbridge
जीटी रोड पर फूट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में जीटी रोड पर मढेला मोड़ के पास स्टैंडर्ड स्लोपिंग फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन किया गया. कहा गया कि ग्रामीणों की ओर से यहां लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से मांगों को अनसुना किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बगोदर पूर्वी के जिप सदस्य गजेंद्र महतो ने कहा कि ग्रामीणों ने प्रदर्शन के माध्यम से एनएचएआई और डीबीएल कंपनी को चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दिशा में इलाके की जनता आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जीटी रोड पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. अब जब जीटी रोड सिक्स लाइन का निर्माण कार्य हो रहा है, तब ऐसे में गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ गई और इससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने की संभावना बनी हुई हैं.

फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग

गजेंद्र महतो कहा कि जिस जगह पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है. वह मोड़ काफी व्यस्त है. इस मोड़ से न सिर्फ बगोदर प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का, बल्कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ग्रामीणों का भी आवागमन होता है. कार्यक्रम में प्रदीप महतो, भोला महतो, पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो, नरेश महतो, कुमोद यादव, संजय यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details