गिरिडीह:जिले के बगोदर अंचल कार्यालय में पांच सालों से भी अधिक समय से कंप्यूटर ऑपरेटर जमे हुए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि लंबे समय से कार्यालय में पुराने कर्मचारियों के जमे होने के कारण भ्रष्टाचार चरम पर है, कार्यालय में बिना पैसे लिए किसी तरह के कार्यों का निष्पादन नहीं होता है. प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी के नेतृत्व में मुखियाओं ने बगोदर सीओ राहुल कुमार उरांव से मुलाकात कर कंप्यूटर ऑपरेटर के तबादले की मांग की है. तबादला नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह पुलिस ने 215 पेटी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, धनबाद से ले जाया जा रहा था बिहार
प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने दो टूक में कहा कि अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर मुन्ना बिना पैसे लिए कोई कार्य नहीं करता है, उसकी शिकायतें लगातार मिलती रही है. उन्होंने सीओ से कहा कि जितना जल्दी हो सके उनका यहां से तबादला कराया जाए. मुंडरो के मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर मुन्ना पांच साल से भी अधिक समय से डेरा जमाए हुए हैं, अगर उनका तबादला नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मुखिया जिबाधन मंडल, टेकलाल चौधरी, संतोष रजक, कंचन देवी, महेश कुमार, लक्ष्मण महतो आदि ने भी कंप्यूटर ऑपरेटर के तबादले की मांग की है.
मामले की होगी जांच
वहीं सीओ राहुल कुमार उरांव ने कहा है कि उनका प्रयास है जनता के कार्यों का निपटारा सही समय पर हो, आवेदन के साथ ग्रामीणों से सभी आवश्यक दस्तावेज भी अभी जमा करा लिया जा रहा, ताकि कार्यों के निपटारे में देर नहीं हो. उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायतों को लेकर बताया कि वे मामले की छानबीन करेंगे.