गिरिडीह: कोविड-19 को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन 2.0 लागू है. इस दौरान सैलून भी बंद हैं. ऐसे में लोगों की हजामत कर अपने घरवालों का पालन पोषण करने वाले लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय नाई महासभा, झारखंड प्रदेश के जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नाईयों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.
गिरीडीह में नाई बंधुओं को आर्थिक मदद देने की मांग, राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके लिए 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन 2.0 लागू किया गया है. लॉकडाउन में सैलूनों में भी ताला लटका हुआ है. ऐसे में हजामत बनाने वाले नाईयों को आर्थिक मदद करने की मांग की जाने लगी है.
गिरीडीह में नाई बंधुओं को आर्थिक मदद देने की मांग
नंदलाल ने कहा है कि नाई बंधु रोज कमाने खाने वालों की श्रेणी में आते हैं. इनके पास कमाई का अन्य कोई श्रोत नहीं है. नंदलाल के अलावा गणेश ठाकुर ने भी यही मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार वैसे लोगों की पहचान करें जो हजामत बनाने का काम करते हैं और उन्हें आर्थिक मदद दी जाए.