झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रंजीत हत्याकांड: एसपी से मिले मृतक के परिजन, मुख्य आरोपी की गिरफ्तार की मांग - रंजीत हत्याकांड

गिरिडीह का चर्चित रंजीत हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी से मुलाकात की. इसको लेकर एसपी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया.

demand for arrest of accused in ranjit murder case in giridih
एसपी से मिले मृतक के परिजन

By

Published : Dec 30, 2020, 11:32 PM IST

गिरिडीहः जिला में मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी निवासी ग्रफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या का मुख्य आरोपी जावेद फरार है. ऐसे में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग लगातार हो रही है. मुफस्सिल थाना की पुलिस भी सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका है. इधर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव के नेतृत्व में मृतक के पिता उत्तम साव और अन्य ग्रामीणों ने एसपी अमित रेणू से मुलाकात की और जावेद की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया की जल्द ही जावेद पकड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि जावेद की गिरफ्तारी को लेकर कई टीम बनायी गयी है, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: शंकुतला देवी का विरोध लाया रंग, भू-अर्जन विभाग ने मुआवजा भुगतान का दिया निर्देश


क्या है मामला
रंजीत की हत्या काफी बेरहमी से की गयी थी. हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शव मिलने के 24 घंटे के अंदर कर लिया था और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि मुख्य आरोपी जावेद फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details