झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: दुष्कर्म आरोपी पर कार्रवाई की मांग, एपवा ने किया प्रदर्शन - गिरिडीह में एपवा ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह में दुष्कर्म आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एपवा ने प्रदर्शन किया. महिला संगठन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं, जिससे महिलाओं और बच्चियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

Demand for action on molestation accused in Giridih
Demand for action on molestation accused in Giridih

By

Published : May 24, 2020, 8:50 AM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना से लोग आक्रोशित हैं. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए भाकपा माले समर्थित महिला संगठन 'एपवा' ने शनिवार को सोनबाद में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पीड़िता और उसके परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, जिससे महिलाओं और बच्चियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. महिला संगठन ने कहा कि यदि ऐसे मामलों में दोषी पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती तो कानून का भय कम होगा. महिलाओं ने ग्रामीण इलाके में जुआ और शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक, 8 एजेंडे पर हुई चर्चा

इस दौरान भाकपा माले समर्थित महिला संगठन ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिले, नहीं तो हम प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details