गिरिडीह: ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव हत्याकांड में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. घटना को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ-साथ दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की. कैंडल मार्च महेशलुंडी से पपरवाटांड तक निकाला गया. लोगों ने दुर्गा मंडप के पास एकत्रित होकर रंजीत साव को श्रद्धांजलि दी.
घटना से दोस्ती हुई शर्मसार
पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव ने कहा कि रंजीत की हत्या उसके दोस्त जावेद ने की है, इस घटना ने दोस्ती के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है, घटना को अंजाम देने में शामिल जावेद की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो और इसका ट्रायल करवाते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिलवाई जाए. गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी निवासी रंजीत साव गुरुवार की शाम से लापता था और शनिवार की सुबह गुजियाडीह हवेली में उसकी लाश मिली थी, जिसके बाद घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.