गिरिडीहःजिले कीवन विभाग की टीम ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव स्थित एक घर से गुरुवार को हिरण की खाल के आलावा एक अन्य वन्य प्राणी के अवशेष बरामद किये हैं. इस दौरान टीम ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में वन विभाग ने गिरफ्तार युवक सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है.
गिरिडीहः हिरण और एक अन्य वन्य प्राणी का अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार - गिरिडीह में पशु तस्कर
गिरिडीह में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर हिरण का मांस, खाल और पैर के आलावा एक अन्य वन्य प्राणी का अवशेष बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः अभ्रक का अवैध अवशेष लदा ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग की कार्रवाई
एसीएफ सह प्रभारी रेंजर राजीव रंजन ने बताया है कि डीएफओ को सूचना मिली थी कि शंकरडीह गांव के एक व्यक्ति अपने घर पर हिरण का मांस बेच रहा था. सूचना पर तीन टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने नागेश्वर महतो के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान लगभग एक किलो हिरण का मांस, उसका खाल और हिरण के पैर का एक भाग बरामद किया गया. इसके अलावा टीम को साहिल नामक एक अन्य वन्य प्राणी का भी कुछ भाग मिला. टीम ने मौके से मिले हिरण के मांस, खाल और अन्य सामानों को जब्त करते हुए योगेंद्र महतो को हिरासत में ले लिया.
एसीएफ सह प्रभारी रेंजर ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी का चाचा लालेश्वर महतो भी शामिल है. वहीं पुलिस ने नागेश्वर महतो, उसका पुत्र योगेंद्र महतो और भाई लालेश्वर महतो को नामजद बनाया है.