गिरिडीह:सीसीएल कोलियरी के कबरीबाद माइंस को सीटीओ (कन्सर्न टू ऑपरेट) नहीं मिलने के कारण प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है. प्रबंधन ने कबरीबाद माइंस के कुछ मशीनों को ओपेनकास्ट परियोजना में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. इस माइंस को जबतक सीटीओ नहीं मिलता है. कोयला और ओबी निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है. तब तक यहां की कुछ मशीनों का उपयोग ओपेनकास्ट परियोजना में कोयला और ओबी निकालने के लिए किया जायेगा.
इसे लेकर रविवार को गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ बैठक की. एरिया कंसलटेटिव कमेटी की बैठक में परियोजना पदाधिकारी ने सभी बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब तक कबरीबाद माइंस को सीटीओ नहीं मिल जाता है, तक तक यहां के पेलोडर और डंपर का इस्तेमाल ओपेनकास्ट परियोजना में किया जायेगा. कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने पर पुन: उक्त मशीनों को यहां लाकर उत्पादन कार्य शुरू किया जायेगा.