झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, जानिए जिनके घर आई थी बारात उन्होंने क्या कहा - Jharkhand news

Death toll in Giridih road accident reaches six गिरिडीह सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. इस हादसे के बाद जिले के तीन विधायक के साथ जिला परिषद अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है.

Death toll in Giridih road accident reaches six
Death toll in Giridih road accident reaches six

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 12:27 PM IST

मृतक के परिजन और विधायक से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के बाघमारा के पास हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. इलाज के लिए जिस व्यक्ति को धनबाद भेजा गया था उसने भी दम तोड़ दिया है. इधर इस घटना की जानकारी मिलते हो बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद सदर अस्पताल पहुंचे. विधायकों ने यहां परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना भी व्यक्त की. इस दौरान विधायकों ने दुख जताया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, बारात से लौट रहे थे वापस

जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात: गिरिडीह भीषण सड़क हादसे के बाद जिले के तीन विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी सदर अस्पताल पहुंची. इन्होंने ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए मदद का भरोसा दिया. इनके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, भाकपा माले नेता राजेश यादव ने भी परिजनों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया.

निकाह के बाद लौट रहे थे बाराती: शुक्रवार को टिकोडीह में बिरनी के थोरिया गांव से बारात आई थी. रात में निकाह और भोजन के बाद बाराती वापस लौट रहे थे. इस दौरान बाघमारा गांव के पास इनकी तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकरा गई. जिसमें पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. हादसे में बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई. तीन घायलों को मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने अस्पताल भिजवाया. यहां से एक व्यक्ति को धनबाद भेजा गया जिसकी मौत हो गई.

डेढ़ सौ से अधिक थी बारात:टिकोडीह निवासी पप्पू अंसारी के घर बारात आयी थी. उनसे भी ईटीवी भारत ने बात की. पप्पू ने बताया कि बारात में 150 से अधिक संख्या में लोग पहुंचे थे. रात में निकाह हुआ और लोग खुशी खुशी भोजन करने के बाद सुबह लगभग तीन बजे के बाद निकलने लगे कि तभी यह हादसा हो गया.

Last Updated : Nov 18, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details