झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: वृद्ध मां की हत्या के शक में हिरासत में लिए गए अधेड़ की मौत, परिजनों ने उठाया सवाल - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के थाना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसकी मौत हुई है उनके परिजन सवाल उठा रहे हैं. परिजनों ने कहा है कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

Death of person in custody in giridih
Death of person in custody in giridih

By

Published : Aug 21, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:53 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शख्स थाना इलाके के छाताबाद निवासी नागो पासी (55 वर्ष) था. परिजनों ने पूरे मामले की जांच करने की मांग रखी है. परिजनों ने बेंगाबाद पुलिस पर सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ेंःMurder In Giridih: वृद्ध महिला की हत्या, अपराधियों ने बेरहमी से ली जान

क्या है मामलाःबताया जाता है कि शनिवार की रात को छाताबाद गांव में एक वृद्ध महिला अनपी देवी की हत्या कर दी गईं थी. इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि मृतका के पुत्र नागो पासी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. नागो से थाना में पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान ही उसकी तबियत बिगड़ी और बाद में उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों का आरोपःमृतक के भतीजा लूटन पासी का कहना है कि नागो की मां की हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर शक के आधार पर पूछताछ के लिए नागो पासी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई. शाम को उससे मिलने के लिए घरवाले थाना गए लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया और सुबह में मिलने गए तो पता चला कि नागो पासी की मौत हो गई है.

हृदय गति रुकने से हुई मौत:इस मामले की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिल सिंह भी बेंगाबाद थाना पहुंचे. यहां थाना प्रभारी शशि सिंह के अलावा थाना के अन्य कर्मियों से पूछताछ की. एसडीपीओ में बताया कि पूछताछ के दौरान नागो पासी को हार्ट अटैक आया और उसे अस्पताल लाया गया. यहीं पर उसकी मौत हो गई. बाकी मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Aug 21, 2023, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details