गिरिडीह: जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की रविवार को मौत हो गई. 74 वर्षीय मृतक उटसी परएरनै मूल रूप से इंग्लैंड के कैम्ब्रिज का रहने वाला था. जो शनिवार को पारसनाथ पहाड़ घूमने अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार ब्रिटिश पर्यटक शनिवार को अपनी पत्नी के साथ गिरिडीह के मधुबन आया था. रविवार को पारसनाथ पहाड़ से घूमने के बाद वापस लौटते समय मधुबन मुख्य मार्ग में चलते-चलते अचानक गिर गया. जिसके बाद उटसी परएरनै को पास के चिरकी स्थित अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उटसी को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि ब्रिटिश नागरिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.