गिरिडीह: जिले के खेरडा गांव में पानी की खोज में एक नीलगाय भटकती हुई पहुंची. इस दौरान कुत्तों ने नीलगाय को खदेड़ा जिससे वो चोटिल हो गयी. बाद में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद नीलगाय को दफना दिया गया.
गर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है, तो वहीं जंगल से जानवर भी पानी की तलाश में भटक रहे हैं. इसी पानी की तलाश में एक नीलगाय गावां प्रखंड के खेरडा गांव की तरफ आ पहुंची. वहीं, गांव के समीप आते ही आवारा कुत्तों की नजर पड़ी और कुत्ते नीलगाय को खदेड़ने लगे. इसी क्रम में नीलगाय गिरकर चोटिल हो गयी. इस बीच ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.