झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः पानी की खोज में भटकती गांव पहुंची नीलगाय, कुत्तों ने खदेड़कर किया घायल, हुई मौत - The forest department buried the nilgai

गिरिडीह में एक नीलगाय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी की खोज में वह भटकती हुई गांव की तरफ पहुंची था. जिसके बाद कुत्तों के खदेड़ने पर वो घायल हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, वन विभाग ने नीलगाय को दफना दिया है.

death of a nilgai in giridih
एक नील गाय की हुई मौत

By

Published : Apr 19, 2020, 12:44 PM IST

गिरिडीह: जिले के खेरडा गांव में पानी की खोज में एक नीलगाय भटकती हुई पहुंची. इस दौरान कुत्तों ने नीलगाय को खदेड़ा जिससे वो चोटिल हो गयी. बाद में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद नीलगाय को दफना दिया गया.

एक नील गाय की हुई मौत

गर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है, तो वहीं जंगल से जानवर भी पानी की तलाश में भटक रहे हैं. इसी पानी की तलाश में एक नीलगाय गावां प्रखंड के खेरडा गांव की तरफ आ पहुंची. वहीं, गांव के समीप आते ही आवारा कुत्तों की नजर पड़ी और कुत्ते नीलगाय को खदेड़ने लगे. इसी क्रम में नीलगाय गिरकर चोटिल हो गयी. इस बीच ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.

ये भी पढ़ें- धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी

बता दें कि सूचना पर वनरक्षी पवन कुमार चौधरी पहुंचे. हालांकि तबतक नील गाय ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद वन विभाग ने नीलगाय को दफना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details