झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः हत्या के आरोपियों पर जानलेवा हमला, एक की मौत - murder in giridih

गिरिडीह में हत्या के आरोपी की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही आरोपियों ने गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.

Villagers beaten to death of accused of murder in Giridih
हत्या के आरोपी की ग्रामीणों ने की हत्या

By

Published : Jun 13, 2020, 10:55 AM IST

गिरिडीहः पीरटांड़ थाना इलाके के पिपराटांड़ गांव के हीरालाल किस्कू की हत्या के आरोपियों के घर पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक आरोपी की हत्या कर दी गयी. इस घटना को पुलिस के सामने ही अंजाम दिया गया जिसके बाद से पुलिस मौके पर डटी हुई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में छलका किसानों का दर्द: नहीं मिल पा रही लागत, ओने-पौने दाम पर बेचनी पड़ रही सब्जियां

जानकारी के अनुसार 3 से 4 जून के बीच पीरटांड़ थाना इलाके के बिशुनपुर पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ में 32 वर्षीय युवक हीरालाल किस्कू की हत्या कर दी गयी थी. युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित कुसुम्भा नाला के सामने मिला था. इस हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया गया था. इस मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया था. एफआईआर के बाद से ही नामजद फरार थे. इस बीच हत्या के आरोपी की ओर से पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही थी. इन धमकियों से गांव के लोग आक्रोशित थे.

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पांच आरोपी अपने गांव पहुंचे और घर में सो रहे थे. इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शनिवार की सुबह नामजदों के घर को घेर लिया और आग लगा दी. हालांकि जिस कमरे में आग लगायी गयी वहां पर नामजद नहीं सोए हुए थे. इस बीच मामले की सूचना पर पुलिस की टीम घर पहुंची.

पुलिस ने सभी को घर से निकाला और सभी आरोपियों को वाहन पर बैठाने लगे. इस बीच लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और हत्या कर दी. बीच- बचाव के क्रम में पुलिस के जवान भी चोटिल हो गए. बाद में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में बल की तैनाती गांव में की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details