गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के निकट सड़क किनारे से नगर थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान ग्रामीण विकास विभाग गिरिडीह के सेवानिवृत्त चतुर्थवर्गीय कर्मी रमन सिंह के रूप में हुई है. मृतक रमन सिंह न्यू बरगंडा के टुपलाल राणा के घर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था.
बताया जाता है कि सोमवार को एक महिला की नजर सीआरपीएफ कैंप के निकट सड़क किनारे पड़ी लाश पर पड़ी. इसके बाद महिला द्वारा इसकी जानकारी बस पड़ाव के समीप सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवानों को दी गई. सूचना पर जवान मौके पर पहुंचे और शव को देखा. इसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी कृष्णकांत पुलिस बल के साथ पहुंचे और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी.